मानिसक रूप से विक्षिप्त युवक की घर में मिली 12 दिन पुरानी लाश
mp03.in संवाददाता भोपाल
कोलार पुलिस ने शिरडीपुरम स्थित एक घर से मानसिक रूप से विक्षिप्त 46 साल के व्यक्ति की 12 दिन पुरानी लाश बरामद की है। मृतक इस मकान में अकेला रहता था,जबकि उसकी मां और एक भाई का परिवार दूसरी कॉलोनी में किराए के घर में रहता है।
कोलार पुलिस के अनुसार शिरडीपुरम निवासी नितिन ढबले पिता स्व. के बी ढबले (46) मानसिक रूप से बीमार था। उसकी इसी बीमारी के कारण शादी भी नहीं हुई थी। उसके बड़े भाई प्रशांत ढबेल एजी ऑफिस में नौकरी करते हैं। अप्रैल तक नितिन मां और बड़े भाई के परिवार के साथ ही रहता था। अप्रैल-मई में प्रशांत ढबले का तबादला ग्वालियर के एजी आफिस में हो गया था। चूंकि नितिन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह मां और बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता था इसलिए प्रशांत ढबले ने आर्चेड पैलेस में किराए का घर लेकर परिवार व मां को वहीं पर शिफ्ट कर दिया था। शुक्रवार दोपहर शिरडीपुरम में रहने वाले लोगों को नितिन के घर से तेज बदबू आ रही थी। उन्होंने प्रशांत को फोन कर बदबू आने की सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कांच की खिड़की तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। अंदर वाले कमरे के फर्श पर नितिन की लाश पड़ी हुई थी। उसके शव से दुर्गन्ध आ रही थी। पुलिस ने पंचनामा बनाकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का अनुमान है कि हार्ट अटैक आने के कारण नितिन की मौत हो गई। उसकी लाश करीब 10-12 दिन पुरानी बताई जा रही है।
पैसा और खाना भिजवाते थे घरवाले
घरवाले अकेले रहने वाले नितिन को खाना व पैसे पहुंचाते रहते थे। नितिन घर से बहुत कम ही बाहर निकलता था तथा मोहल्ले के लोगों से बातचीत भी नहीं करता था। वह अपना खाना भी खुद ही बनाता था।