एग्जाम देकर घर लौटी बीकॉम छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

mp03.in संवाददाता भोपाल
जहांगीराबाद इलाके में एग्जाम देकर घर लौटी बीकॉम सेकंड इयर की छात्रा ने शुक्रवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह परीक्षा बिगड़ने से दुखी थी। हालांकि पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
टीआई वीरेंद्र सिंह चौहान के अनुसार रविदास कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय मनीषा अहिरवार पुत्री मोतीलाल अहिरवार परिवार के साथ रहती थी। उसके पिता मजदूरी करते हैं। घर में मनीषा के अलावा उसकी मां-पिता और चार अन्य भाई बहन हैं। युवती नूतन कॉलेज से बीकॉम सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी और अपने बेच के होशियार छात्रों में मानी जाती थी। फिलहाल उसकी परीक्षा चल रही थी। शुक्रवार दोपहर को परीक्षा देकर घर लौटी थी। जिसके बाद से ही दुखी थी। उसने परीक्षा बिगडऩे को लेकर परिजनों से जिक्र भी किया था। शाम करीब 6 बजे लड़की ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव को फंदे से उतारने के बाद में पुलिस को सूचना दी थी। पूछताछ में लड़की के पिता ने बताया कि परीक्षा बिगड़ने के अलावा आत्महत्या के पीछे कोई कारण नजर नहीं आ रहा है। घर में भी उसका किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ था। पुलिस का कहना है कि आज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसके बाद में परिजनों के डिटेल बयानों को दर्ज किया जाएगा।