पत्नी के कपडे़ देने के बहाने घर ले जाकर युवती से ज्यादती

पत्नी के कपडे़ देने के बहाने घर ले जाकर युवती से ज्यादती

mp03.in संवाददाता भोपाल

 पत्नी के पुराने कपडे़ देने के बहाने युवती को घर ले जाकर प्रापर्टी ब्रोकर ने युवती घर में बंधक बनाकर हवस का शिकार बना डाला। कोलार पुलिस ने बलात्कार का प्ररकण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी युवक की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
कोलार पुलिस के अनुसार  नेहरु नगर निवासी 21 वर्षीय युवती रातीबढ़ स्थित एक बिल्डर के कार्यालय में प्रायवेट जॉब करती है। राजहर्ष निवासी नीरज प्रापर्टी ब्रोकर है, जोकि इसी बिल्डर के पास कमिशन पर ग्राहक लाने ओर प्रापर्टी बिकवाने का काम करता है। आफिस आने-जाने के दौरान पीड़िता का उससे परिचय था। आरोपी ने झांसा दिया कि उसकी पत्नी कॉफी मोटी हो चुकी है। उसके कुछ अच्छे कपड़े हैं जो अब उसे नहीं आता है। उन कपड़ों को चाहे तो युवती ले सकती है। पीडि़ता आरोपी के झांसे में आ गई। उसने आरोपी की बात मान ली। नीरज लड़की को कपड़े दिखाने के नाम से अपने घर ले गया। वहां उसने फरियादिया को कुछ पकड़े लिए और कहा की चाहे तो वह कपड़ों को पहनकर चेक कर सकती है। लड़की दूसरे कमरे में कपड़े चेक करने लगी। तभी आरोपी उसी कमरे में दाखिल हो गया। जहां उसने डरा धमकाकर पीडि़ता के साथ ज्यादती की। इस समय आरोपी की पत्नी घर मेें नहीं थी। वह एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। घटना के बाद में फरियादिया थाने पहुंची और प्रकरण दर्ज करा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *