राजेश भदौरिया बनें भोपाल के एडिशनल एसपी, साहू बनें एएसपी विदिशा

Share on social media

mp03.in संवाददाता भोपाल
राज्य सरकार ने शुक्रवार को राज्य पुलिस सेवा के 9 एडिशनल एसपी अफसरों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। एसटीएफ एसपी राजेश सिंह भदौरिया को भोपाल जिले में एडिशनल एसपी बनाया गया है। जबकि भोपाल नए शहर के जीटा 2 संजय साहू को विदिशा जिले का एएसपी बनाया गया है।