F.i.r. अब आपके द्वार
अपराधिक घटना की शिकायत के लिए प्रदेशवासियों को थाने थाने भटकने से निजात मिलेगीl क्योंकि अब पीड़ित थाने नहीं बल्कि खुद थाना पीड़ित के घर पर f.i.r. करने पहुंचेगाl जी हां मध्य प्रदेश सरकार वैश्विक संक्रमण कोरोना वायरस के दौरान वर्क टू होम के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही अब बाहर ना निकलने वाले लोगों को घर बैठे एफ आई आर दर्ज कराने की सुविधा मुहैया कराने जा रही है l
प्रदेश सरकार की इस पायलट योजना का सोमवार से श्री गणेश होने जा रहा हैl सुबह 10:00 बजे देश में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी | जिसकी घोषणा पिछले दिनों देश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सार्वजनिक रूप से कर चुके हैं | वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सोमवार से मध्य प्रदेश की इस पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ होने जा रहा है l
योजना के शुरुआती दौर में प्रदेश के हर जिले में संभागीय मुख्यालय स्तर पर एक देहात और एक शहरी थाने को नोडल थाना बनाया गया है|
प्रदेश की राजधानी भोपाल मैं इस योजना के लिए शहर थाना पिपलानी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए थाना बेरसिया को चिन्हित कर नोडल थाना बनाया गया है I प्रायोगिक तौर पर इस थाना क्षेत्र में तैनात एफआरवी (फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल) डायल हंड्रेड पर सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित की शिकायत सुनकर प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर जीरो पर एफआईआर दर्ज करेगीl इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचकर एफ आई आर की कंप्यूटरीकृत सती का कर सकेगाl